ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग से बचने के लिए आज ही अपने फोन की सेटिंग्स में करें ये बदलाव

आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा चोरी काफी आम हो गया है। यहां हम आपको कुछ ऐसी तरकीबों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप खुद को हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचा पाएंगे।


आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा चोरी जैसी घटनाएं बहुत सामने आ रही हैं। अब अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए और किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहना जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसी तरकीबों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप खुद घर बैठे हैकिंग और फ्रॉड का शिकार होने से बच जाएंगे।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं। हर किसी को स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो आ गया है, लेकिन कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए, इसकी जानकारी सभी को नहीं है। लोगों में जागरुकता की कमी के चलते ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग काफी हो रही हैं। आइए उन स्मार्टफोन की सेटिंग के बारे में जानते हैं, जिनके बदलाव से स्मार्टफोन के इस्तेमाल को सुरक्षित रखा जा सकता है।
न करें सोशल मीडिया लॉग-इन

आज के समय में स्मार्टफोन के लिए बहुत सी ऐप्स आती हैं जो कि उनके इस्तेमाल के लिए सोशल मीडिया साइट्स को लॉग-इन करने के लिए कहती हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी प्राइवेसी पर खतरा बन सकता है। ऐसी ऐप्स आपके द्वारा लॉग इन हुई फेसबुक या ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइड्स से आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकती हैं। इस तरह की पर्सनल जानकारी बचाने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। कोई ऐप आपसे इस्तेमाल करने के लिए इस प्रकार की जानकारी ले रही है तो उसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बहुत से ऑनलाइन गेम या ऐप्स भी गेम स्टार्ट से पहले ही सोशल मीडिया से लॉग इन मांगती हैं तो ऐसे में अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए लॉग इन नहीं करना चाहिए।

लोकेशन बंद रखें

स्मार्टफोन में लोकेशन ऑफ और ऑन का फीचर आता है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल सुरक्षित रखना चाहते हैं तो लोकेशन को ऑफ रखना चाहिए। बहुत सी ऐप्स डाउनलोड होने के बाद लोकेशन को टर्न ऑन करवाती हैं तो ऐसे में अगर आपकी लोकेशन ऑफ रहेगी तो कोई भी आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो लोकेशन ऑफ करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद लोकेशन को टर्न ऑफ करना है। इसके अलावा लोकेशन हिस्ट्री और लोकेशन के लिए ऐप एक्सेस के परमिशन को भी हटाना है। वहीं अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके लिए फोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा और लोकेशन परमिशन को ऑफ करना होगा।

स्मार्टफोन में फीचर आता है, जिसके जरिए फोन की स्क्रीन लॉक होने पर भी फोन में आने वाली नोटिफिकेशन को बिना लॉक खोले ही पढ़ा जा सकता है। ऐसे में सिर्फ फोन पर क्लिक करके उस जानकारी को पढ़ा जा सकता है। ऐसे में आपका फोन कहीं रखा है और आप उसके पास नहीं हैं तो आपकी संवेदनशील निजी जानकारी को कोई गैर व्यक्ति भी पढ़ सकता है। इसके लिए आपको अपनी नोटिफिकेशन में दिखने वाली जानकारी को छिपाना होगा। इससे बचने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना चाहिए। सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर जाना होगा। उसके बाद स्मार्टपोन की डिस्प्ले के ऊपर में दाएं ओर कॉग आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा। ऐसा करने के बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करना चाहिए। इसके बाद नोटिफिकेशन में देखे जा सकने वाली संवेदनशील जानकारी को छिपाया जा सकता है।

आज के समय में सभी फोन में गूगल का ऑप्शन आता है और यह हमारे द्वारा की गई सभी एक्टिविटी पर नजर रखता है। ऐसे में गूगल द्वारा दिए जाने वाले निजी ऐड्स से बाहर रहना है। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर गूगल ऐड में एनेबल ऑप्शन ऑउट ऑफ ऐड्स पर्सनलाइजेशन पर क्लिक करना है।

इंस्टेंट ऑटो लॉक रखें चालू

आज के समय में स्मार्टफोन किसी मिनी कंप्यूटर से कम नहीं है तो ऐसे में फोन में मौजूद संवेदनशीन कंटेंट और निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए इंस्टेंट ऑटो लॉक विकल्प को हमेशा ऑन रखना चाहिए। ऐसे में अगर आपके द्वारा फोन कहीं पर छूट जाता है तो कोई भी आपकी गैरमौजूदगी में आपके फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद आपको सेफ्टी और प्राइवेसी में ऑटो लॉक को एनेबल करना होगा।

लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन को हाइड करें



स्मार्टफोन में फीचर आता है, जिसके जरिए फोन की स्क्रीन लॉक होने पर भी फोन में आने वाली नोटिफिकेशन को बिना लॉक खोले ही पढ़ा जा सकता है। ऐसे में सिर्फ फोन पर क्लिक करके उस जानकारी को पढ़ा जा सकता है। ऐसे में आपका फोन कहीं रखा है और आप उसके पास नहीं हैं तो आपकी संवेदनशील निजी जानकारी को कोई गैर व्यक्ति भी पढ़ सकता है। इसके लिए आपको अपनी नोटिफिकेशन में दिखने वाली जानकारी को छिपाना होगा। इससे बचने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना चाहिए। सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर जाना होगा। उसके बाद स्मार्टपोन की डिस्प्ले के ऊपर में दाएं ओर कॉग आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा। ऐसा करने के बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करना चाहिए। इसके बाद नोटिफिकेशन में देखे जा सकने वाली संवेदनशील जानकारी को छिपाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments