जाने आप के ऊपर फेसबुक के जरिये कौन नजर रख रहा है

जाने आप के ऊपर फेसबुक के जरिये कौन नजर रख रहा है


Facebook एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिससे लगभग हर कोई जुड़ा हुआ हैजहां पर लोग दोस्त बनाते है अपने विचार व्यक्त करते हैऔर हमे फेसबुक से ढेर सारी जानकारियां समाचार नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारियाँ मिलती है लोग फेसबुक पे अपने फोटो और वीडियो अपलोड करते है अपने दुःख और सुख प्रकट करते है कहा जा रहे है इसकी जानकारियां साझा करते है ऐसे में हम बहुत सारी जानकारिया फेसबुक के जरिये बता देते है ऐसे में हमारे प्रोफाइल में कौन ताका-झाकी कर रहा है आज उसी के बारे में बताने जा रहे है



आइये जाने कैसे पता करे की किस किस ने आप की प्रोफाइल देखी है

  • इसतरीके को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को वेब वर्शन कंप्यूटर या लैपटॉप में Facebook  को खोलना होगा।
  • अब अपना फेसबुक अकाउंट खोले
  • जब आप का फेसबुक अकाउंट ओपन हो जाये तो अपने फेसबुक अकाउंट पर कही भी राइट क्लिक करे
  • इसके बाद View Page Source विकल्प पर क्लिक करना होगा।




  • अब आप को दुशरा पेज टैब ओपन होगा जिसमे HTML लैंग्वेजमें लिखा होगा।पेज ओपन होने के बाद आप को CTRL+F बटन प्रेस करना होगा सर्च बार ओपन होने के बाद आपको ‘BUDDY_ID’ टाइप करना होगा इसके बाद एंटर कर दें।

  • जब यह हो जाए तो आपको कुछ Facebook प्रोफाइल आईडीज, BUDDY_ID के सामने लिखी दिखाई देंगी। और उसी के सीध में ही उस व्यक्ति का नाम भी लिखा होगा जिसने आप की प्रोफाइल देखी है।

  • अगर नाम न दिखाई दे तो आप ‘BUDDY_ID’ के बाद 15 डिजिट का आईडी नंबर लिखा होगा उस आईडी को कॉपी कर के एक नया टैब ओपन करें अब आप को Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें अब उस व्यक्ति की प्रोफाइल खुल जाएगी।

अगर आप को मोबाइल में देखना हो तो आप प्ले स्टोर में बहुत सारे ऍप मौजूद है जिसे आप डाउनलोड कर के चेक कर सकते है की आप के प्रोफाइल को कौन देख रहा है

इन तरीको से आप देख सकते है की आप के Facebook प्रोफाइल में कौन ताका-झाकी कर रहा है

जानकारी अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट में जरुर बताये

Post a Comment

0 Comments