इंटरनेट यूज़ करते वक्त हैक होने का खतरा इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करे.

आज हम सब मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट से जुड़े हुए है इंटरनेट से हम बड़े-बड़े काम बड़े आसानी से करलेते है जो   की  हम पहले सोच भी नहीं पाते थे अब इंटरनेट की वजह से सुविधाएं आईं हैं तो साथ ही साथ काफी चुनौतियां   भी  गई हैं जिनका सामना लोगों को करना पड़ रहा है ऐसे में लोगों को डेटा चोरी और प्राइवेसी संबंधित कई   दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में जब आप ऑनलाइन होते हैं तो शायद आपको भी ऐसी ही चिंता   सता रही होती है। अगर आप भी किसी ऐसी ही चिंता का सामना कर रहे हैं तो हम आपको ऑनलाइन रहते     हुए भी सेफ रहने का तरीका बता रहे हैं।

 

इंटरनेट यूज करते वक्त रहता है सिक्योरिटी का खतरा तो इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल


स्टेप 1: ब्राउजिंग के वक्त इंकोग्निटो मोड का इस्तेमाल करें

इंकोग्निटो मोड में वेब ब्राइउजर का इस्तेमाल करने पर यूजर की ब्राउंजिंग हिस्ट्री प्राइवेट में रहती है। Incognito Mode इंटरनेट पर ब्राउजिंग करने का सेफ और सिक्योर तरीका है। यह मोड Google Chrome, Microsoft Edge और Firefox जैसे सभी ब्राउजर पर उपलब्ध है। इंकोग्निटो मोड में यूजर की हिस्ट्री, टेंपरेरी फाइल और कूकीज गुप्त रहती हैं।

2. अलग साइट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें

इंटरनेट पर अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए, यूजर को नियमित रूप से अपने पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। कई साइट्स और ऐप्स के लिए एक जैसा पासवर्ड इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।



3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोकेशन एक्सेस को टर्न ऑफ रखें

जब भी आप किसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अचानक से स्क्रीन पर लोकेशन एक्सेस परमिशन पॉप-अप करने लगे तो उसे स्वीकार न करें। कई ऐप्स बिना जरूरत के यूजर की लाइव लोकेशन को ट्रैक करती हैं, चाहे ऐप को इसकी जरूरत हो या न हो। इसलिए सेटिंग टैब में जाकर लोकेशन एक्सेस को डिसेबल करना काफी जरूरी है।

4. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का चयन करें

यूजर को अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए भरोसेमंद वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए। VPN यूजर्स को प्राइवेसी उपलब्ध करवाता है। यह यूजर को एक अलग आईपी एड्रेस देता है, जिससे यूजर को अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी को छिपाने में मदद मिलती है।




5. ऐड बटन्स पर क्लिक करने से बचें

इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त जो कुछ आपको नजर आ रहा है उन सभी पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हैकर्स ऐड्स का इस्तेमाल ऑनलाइन यूजर्स को लुभाकर उनके साथ स्कैम करने के लिए करते हैं। इसके बाद यूजर्स को फेक ईमेल और लिंक मिल सकते है जो कि यूजर्स को कैश रिवार्ड या फ्री हॉलिडे आदि जैसे गिफ्ट का ऑफर कर सकते हैं। इस प्रकार के किसी भी ऐड्स पर क्लिक न करें और सुरक्षित रहें।

6. अगर शक होता है तो ब्लॉक करें

अगर आपको सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन आदि पर किसी ऐसे व्यक्ति की रिक्वेस्ट आती है, जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे में हैकर्स आपकी निजी जानकारी एकत्रित करने के लिए आपकी फ्रैंड लिस्ट में आते हैं और फिर जानकारी एकत्रित करके उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हो सके तो उसे ब्लॉक कर देना चाहिए।

7. पॉप-अप को नजरअंदाज करें

ऑनलाइन ब्राउजिंग करते वक्त स्क्रीन पर ऐसे पॉप-अप शो होते हैं जो कि आकर्षक लगते हैं और ऐसे में लोग उन पर क्लिक कर देते हैं। वहीं कई बार स्क्रीन पर शो होने वाले पॉप-अप में हानिकारक सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि आपके सिस्टम के कार्य को स्लो कर सकते हैं।

8. वेबसाइट्स पर अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जानकारी को कभी सेव न करें

कई बार क्या होता है कि हम किसी ऑनलाइन साइट से शॉपिंग करते हैं तो अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी को उसमें सेव कर देते हैं। मगर वेबसाइट्स पर पेमेंट कार्ड की जानकारी को सेव करने से बचना चाहिए। इससे यूजर्स के बैंक बैलेंस पर हैकर्स की नजर पड़ सकती है और आपका पैसा उड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments