क्या है Clubhouse ऐप? जो सोशल मीडिया पे छाया हुआ है

basgyan.blogspot.com(Just Knowledge)अलग-अलग sources द्वारा ये जानकारी आप के लिए लाये है

Clubhouse मार्च 2020 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस ऐप को रोहन सेठ और पॉल डेविसन ने बनाया है।इस ऐप से बड़े-बड़े लोग जुड़ रहे है इस ऐप से ऑडियो के ज़रिए बात की जा सकती है। न text, video न फोटो सिर्फ पसंद के टॉपिक और मुद्दों पर तर्क रखतीं आवाज़ें Clubhouse ऐप की एक खासियत ये है कि आपको इसे चलाने के लिए कैमरा इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. Clubhouse में आप खाते-पीते, खेलते, घूमते और लेटे हुए भी पोस्ट कर सकते है।



कोई भी इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर सकता

इस ऐप को आप डाउनलोड कर के इस्तेमाल नहीं कर सकते जबतक इस ऐप का कोई मेंबर आप को इनवाइट नहीं करता है।


क्या कर सकते है इस ऐप में आप

इस समय सोशल नेटवर्क के लिए हम Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, TikTok जयसे ऐप इस्तेमाल करते है लेकिन Clubhouse ऐप इन सबसे अलग है आप इस ऐप में ऑडियो के जरिये बात या अपनी राय बता सकते है इस ऐप में pictures, videos और text शेयर नहीं कर सकते। आप कंप्यूटर और लैपटॉप में भी इसे इस्तेमाल कर सकते है बस आप को इस ऐप में लॉगिन कर के जुड़ना होगा।




कैसे यह ऐप इतने जल्दी पॉपुलर हो गया

Tesla के मालिक Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है जो इस ऐप से जुड़े हुए है उनके Good Time Show को काफी लोग फॉलो करते हैं Elon Musk के अलावा फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg तक इस ऐप को यूज कर रहे हैं. पॉपुलर सेलेब्रिटी Oprah Winfrey भी अब Clubhouse यूज करने लगी हैं बतया जा रहा है कि इस ऐप की कीमत खरबों में आंकी गई है इस वजह से यह ऐप काफी पॉपुलर हो गया है

basgyan.blogspot.com(Just Knowledge)अलग-अलग sources द्वारा ये जानकारी आप के लिए लाये है

यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में जरुर बताये।

Post a Comment

0 Comments